आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता बलदेव शर्मा ने बिलासपुर में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपदा के चलते हिमाचल प्रदेश में करोड़ों का नुकसान हुआ है। वहीं अब हिमाचल के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, पीएम नरेंद्र मोदी से विशेष आपदा राहत पैकेज की मांग उठाएं। ताकि विशेष आपदा राहत पैकेज मिल सके।