कोतवाली थाना से आज मिली जानकारी के अनुसार एक युवक के द्वारा गुरुवार की रात चाकू लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डराने धमकाने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर चाकू लहरा रहे युवक को पकड़े। जिसके पास से पुलिस ने चाकू जब्त किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद मुस्तकीम निवासी रिसाई पारा का रहने वाला है।