करौरा में बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर खाद किल्लत, मौके पर भाकियू किसान शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे सुबह 5–6 बजे से ही किसान भाइयों, महिलाओं, दिव्यांग जनों और बुजुर्गों के परेशान होने की बात कही गई, खाद की गंभीर कमी के कारण सभी परेशान थे, घटना मंगलवार दोपहर 12:00 बजे की बताई गई है।