नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नंबर तीन( वर्मा लाईन) ग्राम सभा मनिहारगोठ कब्रिस्तान मार्ग के समीप टूटी हुई नाली के कारण गन्दा पानी व एकत्र हो रहे कूड़े के ढेर से आम जनमानस व राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने अब्दुल नाजिम के नेतृत्व में पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा ।