कटनी ज़िले के रीठी थाना क्षेत्र के अमगवां गांव में जहरीले सर्प के काटने से 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई रीठी थाना अंतर्गत ग्राम अमगवां का है जानकारी के अनुसार अर्चना यादव, पिता अज्जू यादव, उम्र 18 वर्ष, अपने घर पर थी, तभी अचानक जहरीले सर्प ने उसे डस लिया घटना के बारे में आज शनिवार 30 अगस्त दोपहर 2 बजे मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया