Gautam Buddha Nagar, Gautam Buddh Nagar | Sep 21, 2025
#NOIDA: सालारपुर में गूंजा “बिल्डर बेईमान” का नारा! बायर्स ने अपने फ्लैटों पर टांगे विरोध के बैनर कई करोड़ खर्च कर खरीदे आशियाने, अब बन गए सिरदर्द! बिल्डरों की प्रताड़ना से तंग आकर बायर्स ने खुद ही घरों के बाहर लगा दिए बड़े-बड़े पोस्टर – “बिल्डरों के झांसे में ना फंसें” सालारपुर में आज भी धड़ल्ले से बन रही अवैध बहुमंजिला इमारतें – सवाल उठाता है सिस्टम पर प्राधिकरण और सरकार से मांग: फ्री होल्ड प्रॉपर्टीज पर जल्द लाया जाए ठोस प्रस्ताव @CMOfficeUP @myogiadityanath @noida_authority @NandiGuptaBJP @CeoNoida @dmgbnagar @UPGovt