गोपीकांदर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को 9बजे से महिलाओं ने माता पार्वती और भगवान शिव की आराधना कर हषोल्लास से हरतालिका तीज का त्योहार मनाया। प्रखंड क्षेत्र के खरौनी बाजार, टांनजोर, गोपीकांदर और कुशचिरा गांव में महिलाओं के द्वारा हरतालिका तीज मनाया गया। इस व्रत में महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र के लिए निजर्ला उपवास कर रात में जागरण एवं भजन कीर्तन....