रेवाड़ी में भी कोरोना के 3 संभावित मरीज सामने आए हैं। इनमें कोरोना के लक्षण मिलने पर नागरिक अस्पताल के सैंपलिंग सेंटर में इनका आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया गया। इनकी रिपोर्ट कल गुरुवार को आएगी। तीनों मरीजों को फिलहाल आइसोलेशन में घर पर ही रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी होते ही रेवाड़ी के सामान्य अस्पताल में सैंपलिंग सेंटर बना दिया गया है।