रेवाड़ी जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने जियो फेंसिंग के माध्यम से हाजिरी लगाने के विरोध में गुरुवार को सांकेतिक भूख हड़ताल की। इस हड़ताल में विभाग की सभी यूनियनों से 2-2 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रदेश सरकार ने हाल ही में स्वास्थ्य विभाग में जियो फेंसिंग आधारित उपस्थिति प्रणाली लागू की है। इसके तहत कर्मचारियों को एप के जरिए हाजिरी लगानी होगी।