ऐलहा बड़ेया में बीती रविवार सोमवार मध्य रात्रि को, रामकेश रावत के ढाई बीघा की बोई हुई धान की फसल में से ,लगभग एक बीघा की खेती पशुओं ने चट कर दी है। पीड़ित ने आज सोमवार दोपहर 12 बजे उप जिलाधिकारी मानिकपुर जसीम अहमद, और खंड विकास अधिकारी मानिकपुर पवन सिंह से लिखित गुहार लगाई, पर अब तक कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला है ।