कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में राधाअष्टमी पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर राधा कृष्ण मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया। कस्बे की तपोभूमि के विरक्त आश्रम में श्रीजी बांकेबिहारी मंदिर में राधा अष्टमी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। मंदिर में दिन भर पूजन अर्चन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। देर शाम भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।