हिमाचल प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता और सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सोमवार को 3 बजे राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि "कांग्रेस सरकार सुविधा देने वाली नहीं बल्कि सुविधा छीनने वाली सरकार बन गई है, जो कर्मचारियों के मुख से निवाला छीन रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही कर्मचारियों के वेतन-भत्ते रोक रखे हैं, एरियर रोक दिया है।