पानसेमल में गणेश उत्सव को लेकर नयनाभिराम झिलमिल झांकियां निकाला गया चल समारोह में नगर के विभिन्न मंडलों के द्वारा झिलमिल झांकियां निकाली गई। अलग-अलग विषयों पर चलित झांकियां व साउंड सिस्टम पर थिरकते युवा आकृषण का केंद्र रही। विभिन्न मंडलों द्वारा झांकियां निकाली गई। जगह-जगह जलपान व स्वल्पाहार के स्टाल लगाए गए। झिलमिलाती झांकियों को निहारने के लिए लोग पहुंचे।