अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)उप संचालक चकबंदी अरुण कुमार की अध्यक्षता में ,बुधवार सुबह10 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में,किसान चकबंदी दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें चकबंदी विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। किसान सम्मेलन में भा0 कि0यू0 अध्यक्ष राम सिंह पटेल, अन्य पदाधिकारीगण तथा ग्राम खण्डेहा, बाबूपुर, दरसेड़ा व अन्य चकबन्दी प्रक्रियाधीन गांव के किसान उपस्थित रहे।