शनिवार को नशा निवारण कमेटी के सदस्य रूबल ठाकुर ने नशा रोकने के लिए बड़सर कॉलेज में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है। इस दौरान युवाओं को रबल ठाकुर ने नशे से दूर रहने का आह्वान किया है। रूबल ठाकुर ने बताया कि युवाओं को नशा छोड़कर खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नशा रोकने के लिए रणनीति भी बनाई है।