जिले के मंडाना थाना क्षेत्र नेशनल हाइवे 52 पर पिकअप द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रही मोटरसाइकिल टकराने पर एक युवक सुनील बैरवा की मौत हो गयी वही एक अन्य युवक मनोज घायल हो गया। मंडाना थाने के हेड कांस्टेबल कमल सिंह ने मंगलवार दोपहर 12 बजे बताया की देर रात सुनील व मनोज मोटरसाइकिल से झालावाड़ से कोटा आ रहे थे कि महाकाल ढाबा के निकट हाइवे पर आगे चल रही पि