भारी बारिश से ग्राम पंचायत कोटला और चकुरठा का संपर्क बाहरी दुनिया से कट गया है। पिछले 15 दिनों से लोग घरों में कैद हैं और अब राशन खत्म होने की नौबत आ गई है। पंचायत ठाकरी देवी ने बताया कि लौल, धराखरी, धारा, जनेड़ा, कोटला, पढारणी, फगवाना और दलयाड़ा गांवों में खाद्य सामग्री समाप्त हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है।