शनिवार दो पहर 12 बजे एक बजे योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के बलुआ भवानीपुर पंचायत वार्ड नंबर पांच मे स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय बलुआ मे शिक्षक संघ अभिभावक संगोष्टी का आयोजन किया गया | संगोष्ठी मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक हीरालाल सर, राजीव सर, मेयादी सर, अंशु सर और बच्चों के अभिभावक शामिल रहे | आज शिक्षक और अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन उद्देश्य था।