ग्राम बड़छड़ मे जमीनी विवाद पर ट्रैक्टर से बोलेरो वाहन मे ठोकर मारने और वाहन मे आग लगाने के आरोप मे अमरपुर चौंकी पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर 5 नामजद आरोपियो के विरुद्ध FIR दर्ज की।आरोपियो मे सुशील पटेल,संतोष पटेल,सुनील पटेल,सत्यम पटेल,विकास पटेल शामिल हैं जिनके विरुद्ध धारा 324(5),324(6),326(एफ),296,351(3)BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है।