मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड के निदेश पर सोमवार क़ो लोहरदगा मे सोशल मीडिया पर दो घंटे का 5 बजे अपराह्न से 7 बजे अपराह्न तक हैशटैग मम्मीपापैवोटेढ़ो महाअभियान चलाया गया। इस अभियान से पूर्व जिला के सभी कोटि के विद्यालयों में बच्चों के द्वारा अपने माता-पिता को पत्र के माध्यम से आगामी 13 नवम्बर को मतदान हेतु अपील करने के लिए पत्र-लेखन कराया गया।