सिवनी में शा मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। सोमवार को बताया गया कि रामदेव सिंह नामक व्यक्ति ने 56 युवाओं से दस्तावेज़ प्रक्रिया के बहाने 2 से 3 हज़ार रुपये वसूले। जब युवाओं को इस फर्जीवाड़े की भनक लगी तो उन्होंने तुरंत डूंडा सिवनी थाने में शिकायत दर्ज कराई।