सोमवार ढाई बजे शिक्षा और साक्षरता के महत्व पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग ने निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी।अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर रुद्रप्रयाग में विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि आयोजित इस रैली का उद्देश्य समाज में शिक्षा और साक्षरता के महत्व को उजागर करना है।