लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्पा में पिता सहित दो पुत्र को डांडेकर सांप ने डस दिया। जिससे दोनों पुत्र की मौत हो गई और पिता का इलाज गोंदिया के निजी अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार की देर रात्रि दिनेश डाहरे 32 वर्ष ने रोज की तरह घर में अपने पुत्र इशांत डाहरे 5 वर्ष, और कुणाल डाहरे 7 वर्ष के साथ भोजन किया, उसके बाद कमरे में तीनों दीवान पर सो गए।