4 जुलाई 2025 को अनूपगढ़ के मुख्य बाजार में एक सुनार की दुकान पर दुकान पर काम करने वाले कारीगर शहीदुल इस्लाम ने 77 ग्राम सोना चोरी कर लिया था। जिसका मामला दुकान के मालिक जयंत सोनी ने पुलिस थाने में दर्ज करवाया था। एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने आज शनिवार सुबह 9 बजे बताया कि आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश कर 7 दिन का रिमांड लिया है।