गाजियाबाद में महिला पहलवान राखी ने अपने ससुराल वालों पर बिना किसी कारण के उन्हें घर से निकालने का आरोप लगाया है। गाजियाबाद में जिला कलेक्टर के बाहर धरने और अनशन को देखते हुए स्थानीय लोग और संगठन उनके समर्थन में जुट रहे हैं। साथ में उनके मायके पक्ष के लोग भी हैं। बागपत निवासी पहलवान राखी ने गाजियाबाद के अवंतिका निवासी एक युवक से 13 महीने पहले शादी की।