गुरुग्राम जिले के मानेसर जोन की सेक्टर-37 थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मदपुर गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जीवेश कुमार के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।