#CM नीतीश के घर से चंद कदम दूर अफसर जाम में फंसे – जनता बेहाल!” बख्तियारपुर LIVE: SH-106 गणेश चौक पर आज ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने पूरे प्रशासन की पोल खोल दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर से महज 30 मीटर की दूरी पर ग्रामीण SP पटना विक्रम सिहाग, SDM बाढ़ चंदन कुमार, वीडियो अशोक प्रसाद और सीओ निरंजन सुमन भी जाम में फंसे रहे। सोचिए, जब खुद अफसर रिक्शा और भीड़ के जाम में अटक जाते हैं तो एंबुलेंस, स्कूली गाड़ियां और 112 इमरजेंसी वाहन का क्या हाल होता होगा? जनता पूछ रही है – आखिर प्रशासन मौन क्यों है? पूरी हकीकत और नेताओं की प्रतिक्रिया देखिए हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट पर, सिर्फ खबर जंक्शन LIVE पर।