जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार रजक शुक्रवार दोपहर एक बजे बताया कि तीन लड़की उषा 14 वर्ष, सारथी 9 वर्ष और आरत 8 वर्ष है. यह अभी वर्तमान में आंध्रप्रदेश के विजयग्राम रेनबो गर्ल्स होम में रह रही है. जिसका सुराग नही मिल रहा है. यह खबर बिहार के सभी जिलों में चलवाया जा रहा है.लड़की को पहचानने वाले व्यक्ति शिवहर कोर्ट को सूचना दे. नंबर- 7070092435 है।