नगर के सुप्रसिद्ध दुर्गा महोत्सव के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। शनिवार को आयोजित बैठक के दौरान तय किया गया कि नवरात्र के प्रथम दिवस नगर में भव्य झांकी निकाली जाएगी। साथ ही पूरे नवरात्र के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शाम करीब 04 बजे आयोजन समिति ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पूरे उत्साह के साथ दुर्गा महोत्सव का आयोजन होगा।