शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से गायक सुशील मंडल की मौत हो गई है। उनकी मौत से उनके परिवार वालों के साथ-साथ पूरे गांव में मातम छा गया है। सुशील मंडल अपने साथी चंद्रशेखर मंडल के साथ बाइक से दुधनी से नारायणपुर आ रहे थे इसी क्रम में एक ट्रक में बाइक सवार को धक्का मार दिया था।