रतनपुर थाना के आरक्षक संजय खांडे एवं आरक्षक सुदर्शन मरकाम द्वारा सादा वर्दी में थाना प्रभारी के संज्ञान में लाए बिना बालेबाला ग्राम सिल्ली मोड ,कुआंजति गांव में शराब रेड कर बिना कार्रवाई छोड़ दिया। इस प्रकार प्रथम दृष्टया आरक्षकों का आचरण संदिग्ध एवं अनुशासनहीनता पूर्ण पाए जाने से दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।