कोरी घाट से कॉलेज के पीछे करीब रु6 करोड की लागत से 600 मी पिचिंग बनाने का कार्य वर्ष 2023 से भोपाल की ठेका कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है लेकिन मंगलवार को 12 बजे तक प्राचीन निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पाया अभी भी कोर घाट पर 50 मीटर की पिचिंग बनाना शेष है वहीं कार्यपालन यंत्री अंकित सराफ ने बताया कि निर्माण कार्य की निगरानी की जा रही जल्द कार्य पूरा होगा।