Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Sep 7, 2025
सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं जिसमें दो महिला और एक पुरुष शामिल है स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों के कहना है कि यह घटना एक ऑटो चालक के चलते घटी है जो बिना इंडिकेटर दिए अपने गंतव्य की ओर मोड़ने लगा जिसमें दो बाइक वाले चकमा खा गए और दोनों आपस में टकरा गए।