जिला रोजगार कार्यालय एवं माधव विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जिले के माधव विश्वविद्यालय परिसर में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देशभर की 60 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और विभिन्न क्षेत्रों में एक हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं का चयन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया गया।