गोला तहसील क्षेत्र के कस्बा कुकुरा में नम आंखों व गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए- खाक किए गए ताजिए।गोला तहसील क्षेत्र के कस्बा कुकरा में ताजियों के चालीसवें पर शांति व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए चौकी प्रभारी कुकरा अवलीश कुमार पवार ने पीएसी की करीब डेढ़ सेक्शन बटालियन 12 उप निरीक्षक मय महिला पुलिस बल सहित 60. नफर एवं थाना प्रभारी बृजेश कुमार मौर्य के