पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने बखिरा चौकी पर पहुंचकर किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान चौकी परिसर में बने मेस,बैरक,परिसर के साफ सफाई को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। वहीं एसपी ने बखिरा कस्बे में पैदल गस्त कर आम जनमानस को दिलाया सुरक्षा का एहसास।ये जानकारी पुलिस मीडिया सेल ने गुरुवार की सायं 7:00 बजे दी है।