खरौंधी प्रखंड मे युरिया खाद की मारामारी हैं. किसान धान की फसल पर निर्भर रहते हैं। यूरिया की समस्या को लेकर प्रखंड के झूरीबांध गांव निवासी बुधनाथ गुप्ता,रामाधार साव,लोहबंधा निवासी सूर्यमणी देवी,झरिया देवी, नावाडीह गांव निवासी विकास यादव, चौरा निवासी अनिल कुमार पासवान, राजी के अंकीत कुमार, चिरैंयांटांड़ के विश्वनाथ उरांव,अमीरका बैठा,संतोस राम आदि ने एकजुट