मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के चुनाव में मौ नगर के डॉक्टर बेताल गोड को सर्वसम्मति से गोहद ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया है ।जिस पर मंगलवार को 6 बजे सभी का पत्रकार साथियों ने एवं स्थानीय लोगों ने डॉक्टर बेताल गोड का स्वागत एवं सम्मान किया। इस दौरान डॉक्टर बेताल गोड ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूर्ण ईमानदारी से निभाउंगा।