स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिमडेगा अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में चल रहे 26 वां अंतरराज्य वीर सहित थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट का शुक्रवार के शाम 4:30 बजे समापन हुआ। खेल में उप विकास आयुक्त, एसडीओ, एसडीपीओ शामिल हुए ,जहां पर एस ए ब्रदर्स फुटबॉल क्लब सबडेगा की टीम विजेता बनी वहीं जय दुर्गा फुटबॉल क्लब उपविजेता बनी जिन्हें नगद राशि से सम्मानित किया गया।