तवानगर क्षेत्र की बारिश के दौरान खराब हुई सड़कों के गढ्ढों को नर्मदापुरम SP डॉक्टर गुरुकरण सिंह के निर्देश पर मंगलवार को तवानगर थाना प्रभारी संजय पांडे ने स्वयं अपने स्टाफ के साथ भरा। थाना प्रभारी संजय पांडे ने दोपहर करीब 3 बजे बताया कि तवानगर एक टूरिस्ट स्पॉट है यहां लगातार पर्यटक आते है बारिश के दौरान सड़के खराब ही गई थी जिससे एक्सीडेंट हो रहे थे।