प्रखंड के खाड़ी महीनगांव, झोवारी, हाफनिया, नितेंद्र , मच्छट्टा ,धुरपैली, खारहिया, मझुआ हाट, हरिपुर, ज्ञानडोभ पंचायत में पांच दिवसीय सोशल ऑडिट के बाद ग्राम सभा सह जनसुनवाई का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में पंचायत के ग्रामीणों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। ग्राम सभा में ज्यूरी टीम में शामिल टीम है।