सतबरवा में अवैध बालू कारोबार पर प्रशासन की कार्रवाई, सीओ ने पकड़ा ट्रैक्टर । सतबरवा थाना क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार जोर पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को 12 बजे पोंची पंचायत के लेदवाखांड औरंगा नदी से सीओ सह बीडीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने छापेमारी कर बालू लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा। कार्रवाई के दौरान एक अन्य ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर चालक फरार हो गया।