रामनगर मे स्तिथ तराई पश्चिमी वन प्रभाग कि वन सुरक्षा बल कि टीम ने डीएफओ के निर्देशन में कार्यवाही करते हुये खैर कि लकड़ी बरामद कि है। वन विभाग कि एसडीओ किरन ग्वासाकोटी ने दिन शुक्रवार को 10 बजे बताया काशीपुर एवम रामनगर रेंज स्टाप कि संयुक्त गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर महुवाखेडा गंज के एक गोदाम मे 80 कुंतल खैर कि लकड़ी का प्रकाष्ठ जप्त किया है।