बेमेतरा साइबर सेल और नवागढ़ की पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही संबलपुर पुलिस चौकी बेलटुकरी मोड़ के पास प्रार्थी मदन मनहर से 187000 की दिनदहाड़े चाकू की नोक पर लूट करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। मदन मनोहर ने बताया कि भाटापारा से धान बेचकर छिरकापुर आते वक्त। रोहना निवासी तीन आरोपी तोसन यदु ,कोमल यदु, डिगेशवर यदु, रोहरा थाना भाटापारा बलौदा बाजार।