कटिहार जिले स्थित मनिहारी के नवाबगंज के रहने छोटे किसान मजदूर अविनाश सिंह और कविता देवी के बेटे अजय सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर कमाल कर दिखाया है। मध्य प्रदेश में आयोजित नेशनल फाइट टू फाइट चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर में चयनित हुए हैं। रविवार को रात्रि 8 बजे इसको लेकर गांव में अजय सिंह को ग्रामीणों ने सम्मानित किया। और बधाई दिया।