तिसरी बैंक ऑफ इंडिया में शनिवार की रात को चोरी होते बाल बाल बच गया। चोर बैंक का मुख्य दरवाजा सट्टर का दो ताला तोड़ने में सफल हुए लेकिन अंदर लोक के कारण सट्टर नही खुलने पर एक घंटा बाद दो चोर चले गए। बैंक अधिकारी और कर्मी को सोमवार को बैंक समय पर खोलने पर जानकारी हुई।