सलारपुर गांव के किसान ने सहकारी बैंक से धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि उसकी पासबुक और चेक का दुरुपयोग कर खाते से फर्जी खाद निकासी की गई। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। किसान ने बताया कि वह गरीब है और मेहनत से जीवन यापन करता है। उसने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।