सिविल लाइन स्थित कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शुक्रवार की शाम 5:00 बजे बताया कि दीवानी न्यायालय के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता हरिवंश सिंह पर जानलेवा हमले के बाद सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पीएसी की एक कंपनी सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात कर दी गई है। अधिवक्ताओं को छोड़ अन्य लोगों के कोर्ट में आवाजाही पर विशेष निगाह रहेगी।