सोमवार को 12 बजे गिरी नदी में आई भारी बाढ़ के कारण बांगड़ान बस्ती से 50 से अधिक लोगों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित रूप से निकाला गया, यह कार्रवाई बांगड़ान पुल के समीप नदी द्वारा भूमि कटाव के चलते उत्पन्न गंभीर खतरे को देखते हुए की गई,इसी दौरान गिरी नदी के तेज़ बहाव में लिफ़्ट सिंचाई योजना (एल.आई.एस.) बांगड़ान नम्बर-2 का सम्पवेल तथा 5 सबमर्सिबल पम्प सेट बह गए,