*ताखा में खाद के गड्ढों और खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप* आपको बताते चले आज दिन गुरुवार सुबह समय करीब 9 बजे ताखा ग्राम पंचायत ताखा में खाद के गड्डों व खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर किसान सभा के कमेटी अध्यक्ष रामोतार यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं।